ग्राम माहुद में धूमधाम से मनाई गई गुरु बालक दास जयंती
अजुन्दा | Ajunda News: ग्राम पंचायत माहुद (अ) में बाबा गुरु घासीदास जी के द्वितीय सुपुत्र राजा गुरु बालक दास जी की 223वीं जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सतनाम के संदेश को फैलाने के लिए पंथी नृत्य पार्टी ने पूरे गांव में भ्रमण कर अपनी प्रस्तुति दी और जय स्तंभ चौक में पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में ग्रामवासी और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संबोधन और विचार
इस अवसर पर जिला सचिव एससी एसटी परिसंघ, आदित्य टंडन ने “नव जागरण, नवा बिहान, सबो बनव सियान” के सिद्धांत पर चलकर संत समाज में सतनाम के प्रचार-प्रसार की अपील की। वहीं, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बालोद के जिला अध्यक्ष, पुरुषोत्तम मारकंडे ने राजा गुरु बालक दास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके महान योगदान की चर्चा की।
पूर्व विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार डाहरे ने गुरु घासीदास बाबा जी के “मानव-मानव एक समान” के सिद्धांतों का पालन करने और समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया। त्रिभुवन सिंह टंडन ने हर साल जयंती समारोह आयोजित करने और आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात कही।
समारोह में विशेष उपस्थिति
इस आयोजन में भंडारी चिंता टंडन, हरक बांधव, गुरु चरण देशलहरे, आदित्य टंडन, कोमल भारती, नारायण बंजारे, मोहन भारती समेत समस्त सतनामी समाज और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गुरु बालक दास जी की जयंती ने पूरे गांव को एकजुट किया और उनके आदर्शों के प्रति समर्पण को और भी मजबूत किया।