
कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्तों का खून: जमीन के लिए बेटे ने पिता-बुआ को सब्बल से उतारा मौत के घाट, आरोपी ने किया सरेंडर, छत्तीसगढ़ में पारिवारिक रिश्ते लगातार तार-तार हो रहे हैं। कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए अपने ही पिता और बुआ की सब्बल (लोहे की रॉड) से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जमीन विवाद में बेटे ने की पिता-बुआ की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह खौफनाक वारदात कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौरी पंचायत की है। यहां जमीन को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता और अपनी बुआ पर सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। छत्तीसगढ़ में रिश्तों का खून: जमीन के लिए बेटे ने पिता-बुआ को सब्बल से उतारा मौत के घाट
इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा सीधे पिपरिया थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में दहशत का माहौल है। छत्तीसगढ़ में रिश्तों का खून: जमीन के लिए बेटे ने पिता-बुआ को सब्बल से उतारा मौत के घाट
सरगुजा में भी मोबाइल के लिए भाई बना था बहन का कातिल
यह कोई पहली घटना नहीं है जब छत्तीसगढ़ में मामूली विवाद पर अपनों ने ही अपनों का खून बहाया हो। इससे पहले 7 अगस्त को सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही बहन की टांगी से काटकर हत्या कर दी थी। छत्तीसगढ़ में रिश्तों का खून: जमीन के लिए बेटे ने पिता-बुआ को सब्बल से उतारा मौत के घाट
घटना कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम लिपिंगी की है, जहां 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात को भाई जयप्रकाश माझावर देर रात तक मोबाइल चला रहा था। उसकी बहन मुनेश्वरी ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया और मोबाइल छीन लिया। इसी बात से नाराज होकर भाई ने सो रही बहन के गले और चेहरे पर टांगी से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतिका के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। छत्तीसगढ़ में रिश्तों का खून: जमीन के लिए बेटे ने पिता-बुआ को सब्बल से उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में सामने आई इन दो घटनाओं ने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में रिश्तों का खून: जमीन के लिए बेटे ने पिता-बुआ को सब्बल से उतारा मौत के घाट









