रायपुर। कोकीन सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश करते हुए रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कमल विहार सेक्टर-04 चौक ऑक्सीजोन के पास से एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में चरस, एमडीएमए टैबलेट, पिस्टल और अन्य सामान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है।रायपुर में कोकीन सप्लायर गिरफ्तार
आरोपियों से बरामद हुए सामान
- 04 पैकेट चरस
- 98 एमडीएमए टैबलेट्स
- 01 पिस्टल मय मैगजीन
- 02 स्मार्टफोन
- 01 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन
- 100 खाली कैप्सूल
- 100 प्लास्टिक कैप्सूल कवर
- नगदी: 6 लाख रुपये
आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 735/24 के तहत धारा 21बी नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।रायपुर में कोकीन सप्लायर गिरफ्तार
ड्रग्स सप्लाई चैन की जांच में बड़े खुलासे
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर रायपुर में सप्लाई की जा रही थी। आरोपी अभिषेक साहू ने बताया कि उसे यह माल आर्यन ठाकरे नामक व्यक्ति द्वारा हिमाचल प्रदेश से सप्लाई किया जाता था। इसके बाद पुलिस ने आर्यन ठाकरे की तलाश शुरू की और उसे कोतवाली क्षेत्र के नरईया तालाब के पास से एमडीएमए ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।रायपुर में कोकीन सप्लायर गिरफ्तार
हिमाचल से आता था ड्रग्स
पूछताछ में आर्यन ठाकरे ने खुलासा किया कि वह हिमाचल प्रदेश से एमडीएमए (कोकीन) लाकर रायपुर में सप्लाई करता था। पुलिस ने आर्यन ठाकरे के कब्जे से 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।रायपुर में कोकीन सप्लायर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: आर्यन ठाकरे
- पिता का नाम: महेंद्र ठाकरे
- उम्र: 20 वर्ष
- निवासी: विकास विहार कॉलोनी, थाना डी.डी. नगर, रायपुर
आर्यन ठाकरे के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 735/24 के तहत धारा 21बी नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।रायपुर में कोकीन सप्लायर गिरफ्तार
रायपुर पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा ड्रग्स रैकेट ध्वस्त
इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि रायपुर में ड्रग्स सप्लाई का बड़ा नेटवर्क हिमाचल प्रदेश से संचालित हो रहा था। पुलिस अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी है, जिससे इस रैकेट के और भी सदस्यों का खुलासा हो सके।रायपुर में कोकीन सप्लायर गिरफ्तार