रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान, डंडे और पाइप से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान, डंडे और पाइप से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डोंगरगढ़ के राका गांव में एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास की डंडे और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण पुराना घरेलू विवाद और सास द्वारा लगातार दिए जाने वाले ताने थे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राका में 16 अगस्त की शाम करीब पांच बजे हुई। आरोपी महिला खोमबाई पटेल (54 वर्ष) अपने घर पर थी, जब उसकी सास बेदबाई पटेल (70 वर्ष) वहां आई। मृतका बेदबाई अपने दूसरे बेटे के साथ करीब 200 मीटर की दूरी पर ही रहती थी। किसी पुराने घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान
गुस्से में आपा खो बैठी बहू खोमबाई ने घर में रखे बांस के डंडे और चूल्हा फूंकने वाली लोहे की पाइप (फूंकनी) से अपनी सास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने सास के पीठ, पेट, हाथ-पैर और कमर पर बेरहमी से वार किए, जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान
आरोपी बहू ने कबूला जुर्म
घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू खोमबाई पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी सास बेदबाई उसे हमेशा गाली-गलौज करती थी और ताने मारती रहती थी। रोज-रोज के इन तानों से तंग आकर उसने सास की हत्या करने का फैसला किया।रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा और लोहे की फूंकनी भी जब्त कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (ज्युडिशियल रिमांड) में भेज दिया गया है।रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, सहायक उपनिरीक्षक तुलाराम बांक, विजय साहू, आरक्षक लीलाधर मंडलोई एवं महिला आरक्षक रोजलीन सामीयल का विशेष योगदान रहा।रिश्ते कलंकित: सास के तानों से तंग आकर बहू बनी हैवान









