घर में मिलीं 10 सोने की ईंट, जानिए क्या पूरा मामला

NCG NEWS DESK :
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर से 10 सोने की ईंट बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने जो सोना बरामद किया है, उसका वजन करीब 1 किलो से ज्यादा है. बरामद ईंटों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस, इनकम टैक्स और कस्टम विभाग आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भावलपुर गांव का है. दरअसल, पुलिस को यहां के रहने वाले दो लोगों के पास कुछ सोने की अवैध ईंट होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने भावलपुर गांव में पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद सलमान और जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 सोने की ईंट बरामद की.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद सलमान भावलपुर नौबस्ता का रहने वाला है. वहीं, जमील अहमद सिरसिया क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास 11 सोने की ईंट थी. इनमें से एक ईंट कुछ समय पहले उन्होंने भिनगा में एक सोनार बबलू को 6 लाख 65 हजार रुपये में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस ने बबलू सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया.
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









