NCG NEWS DESK Shakti:-
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एफएसटी ने चेकिंग के दौरान एक व्यापारी की कार से 11 लाख रुपए कैश बरामद किया है। इन पैसों के संबंध में व्यापारी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद एफएसटी ने पैसों को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की तरफ से जिले के बॉर्डर एरिया में स्थापित किए गए चेक पॉइंट में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार की सुबह चांपा निवासी व्यापारी अनूप अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ जा रहे थे। रास्ते में एफएसटी चेक पॉइंट पर उनकी कार की तलाशी ली गई।
इस दौरान व्यापारी के कार की सीट के नीचे एक बैग मिला। टीम ने बैग खोला, तो उसमें 11 लाख रुपए मिले। टीम ने व्यापारी से बरामद रुपयों के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन व्यापारी ने बरामद रुपयों के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
ये भी पढ़े :-