NCG NEWS DESK बालाघाट। जिले के लालबर्रा क्षेत्र में ग्राम पंचायत पांढरवानी के उदासीटोला में कुएं में मोटर ठीक करने उतरे 2 किसानों की जहरीली गैस के रिसाव से दम घुटने से मौत हो गई। दोनों मृतक व्यक्ति मूल रूप से एक ही गांव के किसान बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शवों को कुंए से बाहर निकालवाकर उनका पोस्टमार्टम करवा ने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल, खेत के कुएं से मोटर बाहर निकाले 28 वर्षीय युवक रामलाल नागेश्वर कुएं में उतरा था। वह अंदर उतरते ही जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश होने लगा। इस पर उसे बचाने के लिए खेत में काम कर रहा एक अन्य व्यक्ति भी उतरा लेकिन वह भी अंदर जाकर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद दोनों की अंदर ही मौत हो गई।