
बिल का 20% कमीशन… अपने ही सहकर्मी से घूस मांग रहा था स्वास्थ्य विभाग का बाबू, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: बिल का 20% कमीशन… अपने ही सहकर्मी से घूस मांग रहा था स्वास्थ्य विभाग का बाबू, “जब रक्षक ही भक्षक बन जाए” वाली कहावत कुशीनगर के स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त सच साबित हुई, जब एंटी करप्शन की टीम ने एक घूसखोर बाबू को अपने ही सहकर्मी से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह बाबू एक वार्ड ब्वॉय का मेडिक्लेम बिल पास करने के एवज में बिल की रकम का सीधा-सीधा 20 परसेंट कमीशन मांग रहा था।
क्यों और कैसे बिछाया गया यह जाल?
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब हाटा तहसील के सकरौली स्थित आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में तैनात वार्ड ब्वॉय, ध्रुव नारायण ओझा ने अपने इलाज के लिए मेडिक्लेम का आवेदन किया। उनका आवेदन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां तैनात बाबू ने उनका काम करने के बजाय उनसे ही सौदेबाजी शुरू कर दी।बिल का 20% कमीशन… अपने ही सहकर्मी से घूस मांग रहा था स्वास्थ्य विभाग का बाबू
आरोप है कि बाबू ने ध्रुव नारायण से उनका बिल पास कराने के लिए बीस हजार रुपये की घूस मांगी। अपने ही विभाग में हो रहे इस भ्रष्टाचार से तंग आकर ध्रुव नारायण ने हिम्मत दिखाई और इसकी शिकायत गोरखपुर की एंटी करप्शन यूनिट से कर दी।बिल का 20% कमीशन… अपने ही सहकर्मी से घूस मांग रहा था स्वास्थ्य विभाग का बाबू
गोरखपुर से आई टीम और रंगे हाथ पकड़ा गया ‘बाबू जी’
शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया। योजना के तहत, ध्रुव नारायण को घूस की पहली किश्त के रूप में 18 हजार रुपये लेकर बाबू के पास भेजा गया। मंगलवार की दोपहर जैसे ही बाबू ने रिश्वत के 18 हजार रुपये अपने हाथ में लिए, पहले से घात लगाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। टीम को देखते ही बाबू के हाथ-पांव फूल गए।बिल का 20% कमीशन… अपने ही सहकर्मी से घूस मांग रहा था स्वास्थ्य विभाग का बाबू
भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’: अब सलाखों के पीछे
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी बाबू के खिलाफ पडरौना कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उन सभी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है जो आम आदमी के काम के बदले उनकी जेब काटने से भी नहीं हिचकते।बिल का 20% कमीशन… अपने ही सहकर्मी से घूस मांग रहा था स्वास्थ्य विभाग का बाबू









