NCG NEWS DESK Gurugram :-
100 से अधिक लोगों को साइबर ठगी की ट्रेनिंग दे चुके आरोपी योगेश मीणा को राजस्थान के बूंदी जिले के बाबाई एरिया से अरेस्ट किया गया है। 21 साल का योगेश 12वीं पास है और राजस्थान के सवाई माधोपुर का रहने वाला है। साइबर क्राइम थाना मानेसर की टीम ने योगेश के अलावा उसके तीन अन्य साथियों को भी पकड़ा है जिनमें से एक तो नाबालिग है। इन तीनों को भी इसी ने साइबर ठगी की ट्रेनिंग दी थी। आरोपी दयाराम मीणा को तो ट्रेनिंग देने के लिए फीस के तौर पर सोने की अंगूठी योगेश ने ली थी। आरोपियों के पास से 82 हजार रुपये नकद, 4 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
साइबर क्राइम थाना मानेसर में 27 सितंबर 2023 को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि टेलीग्राम पर इसे जॉब देने का झांसा दिया गया। फिर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश पर बेहतर रिटर्न देने की बात कहकर निवेश कराने लगे। युवक ने फोन-पे ई-वॉलेट ऐप से रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन उसे राशि वापस नहीं मिली। करीब 1 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपियों में एक नाबालिग
जांच के दौरान साइबर क्राइम थाना मानेसर की टीम ने 1 मार्च को 4 आरोपियों को राजस्थान बूंदी जिले के बाबाई एरिया से पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। बालिग आरोपियों की पहचान राजस्थान सवाई माधोपुर के रावल गांव निवासी 21 साल के योगेश मीणा, राजस्थान बूंदी के बाबाई गांव निवासी 19 साल के दयाराम उर्फ दियाराम मीणा और बूंदी के ही चमनगंज गांव के 21 साल के विकास मीणा के तौर पर हुई। दयाराम 11वीं पास, योगेश 12वीं पास जबकि विकास ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुकी है।
योगेश मीणा इस गिरोह का मास्टरमांइड
इनसे पूछताछ में पता चला कि योगेश मीणा इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और वो आस-पास के एरिया के युवाओं को साइबर ठगी की ट्रेनिंग देता है। ये आरोपी लोगों को निवेश के नाम पर ठगी करने की ट्रेनिंग देता था। साथ ही टेलीग्राम, मैसेंजर व अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिये साइबर ठगी के तरीकों के बारे में सिखाता था। आरोपी अब तक 100 से अधिक लोगों को साइबर ठगी की ट्रेनिंग दे चुका है। दयाराम, विकास व नाबालिग साथी को भी इसी ने ट्रेनिंग दी थी।
योगेश व दयाराम तो करीब 1 साल से ठगी की वारदातें कर रहे हैं। दयाराम अब तक करीब 30 लोगों को, विकास अब तक 10-12 लोगों को और नाबालिग आरोपी भी 3-4 लोगों से ठगी कर चुका है। आरोपी योगेश पर आर्म्स एक्ट के तहत भी एक केस राजस्थान में दर्ज है।
ये भी पढ़े :-
- बालोद जिला प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रहा है अवैध कारोबार, आखिर कौन है इसके लिए जिम्मेदार?
- ठग बाबा गिरफ्तार, ऊंट की बलि देकर परेशानियों को दूर करने की देता था गारंटी, मेडिकल की छात्रा को फंसाया अपनी चंगुल में
- T.I suspended : अपने क्षेत्र में जुआड़ियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप में टीआई सस्पेंड,एसपी की गिरी गाज