जशपुर : जशपुर जिले में आराम निवास पैलेस से चंदन पेड़ की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्होंने लोरो घाट में तंबू लगाकर डेरा डाल रखा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई चंदन की लकड़ी बरामद की, जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 50 हजार रुपये है। जशपुर: चंदन पेड़ की चोरी में 3 आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने की कार्रवाई
चोरी की घटना और पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस को 26 नवंबर को राजेंद्र ताम्रकार की शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने बताया कि आराम निवास से अज्ञात आरोपियों ने 3 चंदन के पेड़ काटकर चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और एसपी शशि मोहन सिंह ने विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने शहर में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी और आराम निवास के पास घूम रहे लिखाड़िया उर्फ पिंटू को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। जशपुर: चंदन पेड़ की चोरी में 3 आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने की कार्रवाई
चोरी की स्वीकारोक्ति और आरोपियों की गिरफ्तारी
पिंटू ने पुलिस के सामने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसके दो साथी लोरो घाट में तंबू में छिपे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने लोरो घाट में छापा मारा और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने तंबू की तलाशी ली, तो चोरी की चंदन की लकड़ी भी बरामद हुई। जशपुर: चंदन पेड़ की चोरी में 3 आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- लिखाड़िया उर्फ पिंटू – 20 वर्ष, निवासी हरदवा, रिठी थाना क्षेत्र, कटनी (मध्यप्रदेश)
- करबाबू – 55 वर्ष, निवासी बूढ़ा गांव, रिठी थाना क्षेत्र, कटनी (मध्यप्रदेश)
- नीवन – 18 वर्ष, निवासी देवरी, मंडला (मध्यप्रदेश)