शिक्षाबीजापुर

पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल: बीजापुर का प्रतिनिधित्व

पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल: बीजापुर का प्रतिनिधित्व, बीजापुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों के पांच शिक्षकों को आईआईटी जम्मू-कश्मीर में 4 सितंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यशाला के लिए चुना गया है। यह कार्यशाला समग्र शिक्षा और राज्य परियोजना छत्तीसगढ़ द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में अध्यापन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक विशेष पहल का हिस्सा है।

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

क्षमता निर्माण: शिक्षा के नए आयाम
यह राष्ट्रीय कार्यशाला देश भर से चुने गए पीएम श्री विद्यालयों को शिक्षा के बेहतर आयामों की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य लक्ष्य इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और अंशकालिक अनुदेशकों की क्षमता का विकास करना है, ताकि वे छात्रों को आधुनिक और प्रभावी तरीके से शिक्षा प्रदान कर सकें।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

बीजापुर से चुने गए शिक्षक
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में बीजापुर जिले के जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल होने का अवसर मिला है, वे इस प्रकार हैं:

  • कुमारी शिवानी गांधरला (पीएम श्री विद्यालय पोर्टाकेबिन नेलसनार)

  • रितेश कुमार सेमल (पीएम श्री विद्यालय पोर्टाकेबिन चेरपाल)

  • सुधांशु मंडावी (पीएम श्री विद्यालय बीजापुर)

  • महेश सोयम (पीएम श्री विद्यालय बासागुड़ा)

छत्तीसगढ़ से 151 शिक्षकों की टीम जम्मू रवाना
पीएम श्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से कुल 151 शिक्षकों की एक टीम 2 सितंबर को इस प्रशिक्षण के लिए जम्मू रवाना होगी। इस कार्यशाला में गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन चर्चाएं और क्रियाकलाप आयोजित किए जाएंगे।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

सुकमा के शिक्षकों का भी चयन: गणित, विज्ञान और तकनीकी कौशल विकास
इसी प्रकार, सुकमा जिले से भी पांच शिक्षकों का चयन आईआईटी जम्मू-कश्मीर में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यशाला के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास पर केंद्रित है। बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व पीएम श्री विद्यालय सुकमा से लोकनाथ साहू करेंगे। कार्यशाला का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पीएम श्री योजना के तहत शिक्षकों की गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में क्षमता विकास के लिए किया गया है।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

2 सितंबर को रायपुर से जम्मू के लिए प्रस्थान
आशीष गौतम, पीएमश्री समन्वयक छत्तीसगढ़, के नेतृत्व में 151 शिक्षक एवं व्याख्याताओं की यह टीम 2 सितंबर को रायपुर से जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यशाला में संस्थान के वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे और प्रायोगिक सत्र आयोजित करेंगे। प्रतिभागी शिक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा लाभ
जिला शिक्षा अधिकारी आर. मंडावी ने बताया कि इस कार्यशाला के बाद शिक्षकों में तकनीकी कौशल का विकास होगा, जिसका सीधा लाभ पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा। विद्यार्थी विज्ञान और प्रौद्योगिकी की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डीईओ जी.आर. मंडावी, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी रजनीश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

सुकमा से शामिल होने वाले प्रतिभागी
सुकमा जिले से इस कार्यशाला में शामिल होने वाले पांच प्रतिभागी हैं:

  • मीना साहू (कोंटा)

  • रजेमन कुजूर (छिंदगढ़)

  • गीता सोड़ी (मूरटोंडा)

  • लोकनाथ साहू (सुकमा)

  • उमेंद कुमार आडिले (एराबोर)

बीजापुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों के पांच शिक्षकों को आईआईटी जम्मू-कश्मीर में 4 सितंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यशाला के लिए चुना गया है। यह कार्यशाला समग्र शिक्षा और राज्य परियोजना छत्तीसगढ़ द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में अध्यापन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक विशेष पहल का हिस्सा है।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

क्षमता निर्माण: शिक्षा के नए आयाम
यह राष्ट्रीय कार्यशाला देश भर से चुने गए पीएम श्री विद्यालयों को शिक्षा के बेहतर आयामों की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य लक्ष्य इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और अंशकालिक अनुदेशकों की क्षमता का विकास करना है, ताकि वे छात्रों को आधुनिक और प्रभावी तरीके से शिक्षा प्रदान कर सकें।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

बीजापुर से चुने गए शिक्षकपीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में बीजापुर जिले के जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल होने का अवसर मिला है, वे इस प्रकार हैं:

  • कुमारी शिवानी गांधरला (पीएम श्री विद्यालय पोर्टाकेबिन नेलसनार)

  • रितेश कुमार सेमल (पीएम श्री विद्यालय पोर्टाकेबिन चेरपाल)

  • सुधांशु मंडावी (पीएम श्री विद्यालय बीजापुर)

  • महेश सोयम (पीएम श्री विद्यालय बासागुड़ा)

छत्तीसगढ़ से 151 शिक्षकों की टीम जम्मू रवाना
पीएम श्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से कुल 151 शिक्षकों की एक टीम 2 सितंबर को इस प्रशिक्षण के लिए जम्मू रवाना होगी। इस कार्यशाला में गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन चर्चाएं और क्रियाकलाप आयोजित किए जाएंगे।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

सुकमा के शिक्षकों का भी चयन: गणित, विज्ञान और तकनीकी कौशल विकास
इसी प्रकार, सुकमा जिले से भी पांच शिक्षकों का चयन आईआईटी जम्मू-कश्मीर में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यशाला के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास पर केंद्रित है। बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व पीएम श्री विद्यालय सुकमा से लोकनाथ साहू करेंगे। कार्यशाला का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पीएम श्री योजना के तहत शिक्षकों की गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में क्षमता विकास के लिए किया गया है।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

2 सितंबर को रायपुर से जम्मू के लिए प्रस्थान
आशीष गौतम, पीएमश्री समन्वयक छत्तीसगढ़, के नेतृत्व में 151 शिक्षक एवं व्याख्याताओं की यह टीम 2 सितंबर को रायपुर से जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यशाला में संस्थान के वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे और प्रायोगिक सत्र आयोजित करेंगे। प्रतिभागी शिक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा लाभ
जिला शिक्षा अधिकारी आर. मंडावी ने बताया कि इस कार्यशाला के बाद शिक्षकों में तकनीकी कौशल का विकास होगा, जिसका सीधा लाभ पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा। विद्यार्थी विज्ञान और प्रौद्योगिकी की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डीईओ जी.आर. मंडावी, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी रजनीश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक IIT जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे शामिल

सुकमा से शामिल होने वाले प्रतिभागी
सुकमा जिले से इस कार्यशाला में शामिल होने वाले पांच प्रतिभागी हैं:

  • मीना साहू (कोंटा)

  • रजेमन कुजूर (छिंदगढ़)

  • गीता सोड़ी (मूरटोंडा)

  • लोकनाथ साहू (सुकमा)

  • उमेंद कुमार आडिले (एराबोर)

SGGU में बड़ा खुलासा: पूर्व कुलपति चार साल तक लेते रहे पेंशन के साथ पूरा वेतन, 54 लाख की गड़बड़ी

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज