जमीन धोखाधड़ी मामला
रायपुर : रायपुर के धनेली गांव में जमीन दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी प्रभुलाल साहू, निवासी गुढ़ियारी रायपुर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके और शंकरलाल साहू, शत्रुघन साहू, गणेशराम साहू, और सुशीला बाई साहू के संयुक्त नाम पर स्थित 0.518 हेक्टेयर भूमि को अमित झा, पुरूषोत्तम पटले, उषा यादव, राजू खत्री, धन्नू बंजारे सहित अन्य लोगों ने 1.95 करोड़ रुपये में बिक्री करने का सौदा तय किया था। हालांकि, विक्रय की राशि 73 लाख रुपये को देने के बजाय, जालसाजी करके किसी अन्य व्यक्ति के नाम का चेक प्रदान कर धोखाधड़ी की गई।रायपुर: धनेली गांव में जमीन दिलाने के नाम पर अमानत में खयानत, 7 आरोपी गिरफ्तार
एफआईआर और कानूनी कार्रवाई
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना सिविल लाइन्स में अपराध क्रमांक 378/2024 के तहत धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120(बी), 34 भादवि. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। अब तक 7 आरोपियों—अमित झा, उषा यादव, प्रमोद साहू उर्फ दादू, धन्नू बंजारे, पुरूषोत्तम पाटले, किशन जंघेल, और राज वर्मा—को गिरफ्तार किया जा चुका है। रायपुर: धनेली गांव में जमीन दिलाने के नाम पर अमानत में खयानत, 7 आरोपी गिरफ्तार
अग्रिम कार्रवाई
हाल ही में, इस मामले में आरोपी सोनू खत्री को भी गिरफ्तार किया गया है। सोनू खत्री ने पूछताछ में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस अब अन्य आरोपियों की खोज में जुटी है।रायपुर: धनेली गांव में जमीन दिलाने के नाम पर अमानत में खयानत, 7 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
राजू खत्री, पिता लक्ष्मण खत्री, उम्र 46 साल, निवासी ग्राम उपरवारा, वार्ड नंबर 14, स्कूल के पास, थाना राखी, जिला रायपुर।