NCG NEWS DESK DURG :-
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में होली के दूसरे दिन पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने ब्लू डायमंड होटल में छापेमारी की, जहां से पुलिस की टीम ने जुआ खेलते 7 आरोपियों को रंगेहाथों दबोचा। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मोहन नगर प्रभारी डीएसपी आकांक्षा पांडेय को मंगलवार शाम सूचना मिली। कातुलबोड़ स्थित होटल ब्लू स्टोन में जुआ चल रहा है, जिस पर DSP टीम लेकर होटल पहुंची।
इस दौरान 7 लोग ताश की पत्तियों के साथ बैठे थे। सभी आरोपी दांव लगा रहे थे। पुलिस की टीम सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मौके से 23 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया है। होटल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेन्द्र चंद्राकर (36), स्वपनिल जैन (42), अजय शर्मा (39), दिलीप साहू (40), युवराज धनकर (34), अमित कुमार चौबे (28) और योगेन्द्र सिंह राजपूत (47) को पकड़ा है।
ये भी पढ़े :-
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध,युवती के गर्भवती हो जाने पर शादी करने से मुकर प्रेमी
- लोकसभा निर्वाचन-2024 : प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए हैं कुल 18 नामांकन पत्र
- कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को भेजा नोटिस