NCG NEWS DESK रायपुर। जुआं और सट्टे पर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके सटोरियों बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। वहीं राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने जुआ खेल रहे निगरानी बदमाश समेत 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 1 लाख 55 हजार नगदी समेत ताश की 52 पत्ती बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान करण पटेल,गिरधर निषाद, बलराम साहू, ताम्रध्वज साहू , ईश्वर यादव उर्फ मूसू यादव, चंपू उर्फ चम्पेश्वर साहू (थाने का निगरानी बदमाश है) और अजय चंद्राकर समेत आलोक शर्मा (एनएसयूआई के रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष) के रुप में हुई। पुलिस ने सभी अरोपिेयों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सभी आरोपियो पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।