रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकाडली होटल में छापा मारकर 9 जुआरी गिरफ्तार
रायपुर में जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। 29 अगस्त 2024 को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि सरस्वती नगर स्थित पिकाडली होटल के कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम यूनिट और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के कमरा नंबर 311 में छापा मारा।रायपुर के पिकाडली होटल में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त
जुआरियों से लाखों की नगदी और ताश के पत्ते बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनकी पहचान संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी और मनोहर मंधानी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 4,07,000 रुपये की नगदी और ताश के पत्ते जब्त किए हैं।रायपुर के पिकाडली होटल में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त
जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज, होटल मालिक पर भी गिरी गाज
गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 209/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 और 5 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, होटल के मालिक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शहर में जुआ और सट्टा खेलने वालों में हड़कंप मच गया है।रायपुर के पिकाडली होटल में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त