
NCG NEWS DESK BHILAI :-
सोमवार की रात्रि सेक्टर 9 चौक के पास लोगों को लूटने का प्रयास और पुलिसकर्मी से गाली गलौच करने कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में भिलाई नगर पुलिस ने सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सेक्टर 9 चौक नर्सिंग कॉलेज के पास से हुडको जाने वाली रोड पर कुछ बदमाशों द्वारा लोगों के गाड़ी रोककर उनसे लूटने का प्रयास किया गया था जो कि असफल रहा। इन बदमाशों ने पुलिसकर्मी के साथ भी गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया था। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी थी।
18 दिसंबर को सेक्टर 9 मनोहर मेडिकल के पास कुछ उपद्रवी लड़के के द्वारा वाद विवाद करने की सुचना पर थाना प्रभारी के आदेशानुसार थाना भिलाई नगर के आरक्षक बसंत कुमार भोई को घटनास्थल रवाना किया गया था। जहां पर उपस्थित आरोपीगण आर सोनु, आर राजा एवं उसके साथी सी प्रवीण के द्वारा पुलिस आरक्षक बसंत भोई के समझाईस देने के दरमियान आरक्षक बसंत भोई को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाया। इसकी लिखित शिकायत पत्र पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस क्षेत्र में कई बार घट चुकी है घटना
इस क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती है गांव से इलाज कराने आए हुए भोले भाले मासूम लोग के परिजनों के साथ लूटपाट हो चुकी है। साथ ही साथ उनलोगो के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जा चुका है। लेकिन गांव के भोले भाले मासूम लोग डर के कारण पुलिस के समक्ष मामले को नही रख पाए।
बीएसपी क्वार्टर में अवैध कब्जाधारियों का बसेरा
सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर के डीएसपी क्वार्टर में अधिकांशतः अन्य राज्यों से आए हुए लोग अवैध रूप से कब्जा करके रखे हुए हैं। इस क्षेत्र में कई बार अपराधी घटनाएं घट चुकी है यहां आरोपी लोग खुलेआम गांजा,गोली एवं शराब का अवैध व्यापार करते हैं जिस संबंध में संबंधित लोगों के खिलाफ कई बार भिलाई पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।
आपको बता दे की बीएसपी प्रबंधन द्वारा पूरे हॉस्पिटल सेक्टर के क्वाटर्स को क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग पूरे क्वार्टर में अवैध कब्जा करके रह रहे हैं जो शासन द्वारा प्रदत्त बिजली एवं पानी का उपभोग करके शासन को करोड़ो रुपए का चूना लगा रहे हैं जिस पर बीएसपी प्रबंधन चुप्पी साधे हुए बैठा है। यदि इस क्षेत्र में रहने वाले अवैध कब्जाधारी लोगों को देखा जाए तो अधिकांशत लोग अन्य राज्यों से आए हुए हैं जिनका बीएसपी प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी यह लोग खुलेआम बीएसपी क्वार्टर में रह रहे हैं जिनके खिलाफ बेडकली करवाई बीएसपी प्रबंधन द्वारा नहीं की जा रही है। अगर इस क्षेत्र की पानी एवं बिजली की सप्लाई काट दिया जाए तो लोग अपने आप ही क्वार्टर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।
कुंभकर्णी की नींद में सोया डीएसपी प्रबंधन
जब बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर एरिया के समस्त क्वार्टर्स को डैमेज घोषित कर ही दिया है तो इतने सारे कब्जाधारी लोग इन क्वार्टर्स में कैसे रह रहे हैं इन्हें बीएसपी प्रबंधन बेदखल क्यों नहीं कर पा रही है?
अवैध कब्जाधारी लोगों के बारे में अगर अच्छे से पड़ताल की जाए तो बहुत से लोगों के अपराधिक रिकॉर्ड मिलने की संभावना है।
डैमेज बीएसपी क्वार्टर्स अगर किसी दिन भर भर कर गिर जाए तो सैकड़ो लोगों की जाने जा सकती है जिसके लिए कौन जिम्मेदार रहेगा? क्या बीएसपी प्रबंधन अवैध कब्जाधारियों को हटाने में नाकाम है साबित हो रही है? यहां से संचालित होने वाली अपराधिक घटनाओं के बारे में कौन जिम्मेदार होगा? अभी एसपी प्रबंधन को काम करने की नींद से जैन की जरूरत है। बीएसपी प्रबंधन को तत्काल एक्शन मोड में आते हुए डैमेज क्वार्टर्स को डिस्मेंटल कर देना चाहिए जिससे वहां पर अवैध कब्जाधारी आएंगे ही नहीं ना कोई अपराधी घटना उधर घटेगा ही नहीं।
ये भी पढ़े ;-









