सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज

सासाराम, बिहार: सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए सासाराम की धरती से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का शंखनाद कर दिया है। इस यात्रा के आगाज के मौके पर आयोजित विशाल जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सीधा और अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह देश में वोट चोरी करके चुनाव जीत रही है।
मंच पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम दिग्गजों की उपस्थिति में राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी देश में चुनावों की चोरी कर रही है। वे वोट चोरी करके लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं।”सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’
महाराष्ट्र और कर्नाटक का दिया उदाहरण
अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के 4 महीने बाद जादू से 1 करोड़ वोटर बढ़ गए। जब हमने इसकी जांच की तो पता चला कि बीजेपी ने फर्जी नए वोटरों के जरिए चुनाव जीता है।” उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के तहत आने वाली एक विधानसभा में एक लाख वोटों की चोरी की गई है।”सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’
राहुल ने बिहार को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी यहां भी चुनाव चोरी करने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम बिहार में उसको ऐसा नहीं करने देंगे।सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’
16 दिनों तक बिहार में यात्रा, 1300 किमी का सफर
VIDEO | Congress president Mallikarjun Kharge (@kharge) and party MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) arrive at a helipad in Sasaram. They took a helicopter from Gaya airport to reach Sasaram.
Leader of Opposition Rahul Gandhi is set to begin from here his 1,300 km-long ‘Voter… pic.twitter.com/4g8p8SOWoz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025
यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है। राहुल गांधी इस यात्रा के तहत 16 दिनों तक बिहार में रहेंगे। यह यात्रा प्रदेश के 20 से अधिक जिलों और लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसमें करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की एक विशाल रैली के साथ होगा।सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’
महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, मंच पर जुटे दिग्गज
सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा मंच पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। लालू प्रसाद के मंच पर पहुंचने पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सभा के दौरान उत्साहित भीड़ “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाती रही, जिससे माहौल में और गर्मी आ गई।सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार: ‘BJP वोट चोरी कर जीत रही चुनाव’









