NCG News desk Balod:-
बालोद। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजोली में शासकीय प्राथमिक शाला में सरकार की योजना के तहत नेवता भोज 98 छात्रों को खिलाया गया। ओम प्रकाश साहू बड़ा सेंटर, नरेंद्र चद्राकर के तत्वाधान मे शा. प्राथमिक शाला रजोली में नेवता भोज कराया गया।
नेवता भोज में छात्रों को बड़ा, खीर, पुड़ी, मूनगा आलू की सब्जी एवं चावल, परोसा गया।जिसमें उपस्थित प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक , यशवंत साहू , माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक राजकुमार बारले, नीरा खुटेल , सुमन साहू , ललिता बाघमार , श्वेता साहू आदि एवं स्टाफ के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।