NCG NEWS DESK कवर्धा ; कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदैनी और नवागांव के बीच एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई। यह सड़क नेशनल हाइवे में आता है। जलती ट्रक से चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने डायल 112 व दमकल विभाग को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आगजनी हुई होगी। वहीं, सड़क किनारे ट्रक जलने के बाद भी लोगों को आना-जाना लगा रहा है। यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह ट्रक बिलासपुर की ओर जा रही थी।