NCG NEW DESK दुर्ग।जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पेट्रोल पंप में बाइक में आग लग गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप में ही अफरातफरी का माहौल हो गया। आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना हृदय स्थल पटेल चौक की है। जब बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद स्टार्ट कर रहे थे, उसी समय आग भड़क उठी। हालंकि इस हादसे में किसी भी तरह की हताहत की घटना सामने नहीं आई है। किसी तरह पेट्रोल पंप के वर्करों ने आग बुझाई।