NCG NEWS DESK: सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह के पास एनएच 53 रोड़ पर खड़ी कंटेनर को ट्रक ने ठोकर मार दी. टक्कर से कंटेनर में आग लग गयी. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के मिर्जापुर जिले के ग्राम शक्तेसग निवासी विकास कुमार पिता शिवबली (24) साई कारबो कार्पोरिशन कम्पनी भिवंडी महाराष्ट्र के कंटेनर क्रमांक MH 04 JK 0711 का चालक है. 18 जुलाई को वह पुना महाराष्ट्र से ट्रक का सैलेन्सर लोड कर जमशेदपुर टाटा जाने के लिए निकला था.
20 जुलाई को सुबह 03 से 04 बजे के बीच ग्राम बल्दीडीह NH 53 रोड किनारे अपनी वाहन खड़ी कर चाय पी रहा था. उसी समय पीछे की ओर से आ रही ट्रक क्र. GJ 36 T 4725 का चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विकास के वाहन क्र. MH 04 JK 0711 को ठोकर मार दिया, जिससे वाहन में आग लग गई. विकास का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में किसी को चोट व शारिरिक हानि नहीं हुई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC, 427-IPC के तहत अपराध कायम किया है.