रायगढ़ निवासी एमआर ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह?
रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित हरदेव होटल के कमरा नंबर 203 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रायगढ़ जिले के शिवाशीष प्रधान (24) के रूप में हुई है, जो MERITOR PHARMACEUTICALS कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) के तौर पर काम करता था। रायपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
कैसे हुआ खुलासा?
युवक द्वारा दरवाजा ना खोलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खोला गया, तो युवक का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रायपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी
परिजनों के अनुसार, शिवाशीष 18 मार्च को सुबह 9 बजे गांव से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। जब वह पूरी रात गायब रहा, तो परिजनों ने 19 मार्च को पुसौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी आखिरी लोकेशन बिलासपुर में मिली थी, लेकिन काफी तलाश के बावजूद वह नहीं मिला। रायपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
कमरे में मिले कर्ज के दस्तावेज
पुलिस को युवक के बैग से कई लोन दस्तावेज और अन्य फाइलें बरामद हुई हैं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। रायपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
परिजनों को जैसे ही युवक की मौत की खबर मिली, वे रायपुर पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रायगढ़ ले गए। पुलिस अब युवक के फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। रायपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी