चित्तौड़गढ़: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत कई बार जानलेवा साबित हो सकती है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक ऐसा ही दुखद हादसा सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
रील बनाते समय हुआ हादसा
Yet another life lost to #reelsvideo mania. Man making videos on edge of a waterfall in #Chittorgarh #Rajasthan falls .#ViralVideos #RajasthaNews pic.twitter.com/z3thZ8lHgK
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) August 6, 2024
दरअसल, तेज बारिश के दौरान युवक ने झरने के पास रील बनाना शुरू किया। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी की तेज धार में बह गया। युवक करीब 100 फीट तक पानी में बहता हुआ 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में झरने में गिरा युवक
रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में युवक का कोई पता नहीं चल पाया। अंधेरा हो जाने के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा। अगले दिन दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और युवक का शव बरामद किया गया।सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में झरने में गिरा युवक
युवक की पहचान
युवक की पहचान भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल रैगर के रूप में हुई है। पुलिस और बेगू एसडीएम मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश के लिए प्रयास किए।
हादसे का विवरण
युवक झरने में उतरते समय संतुलन खो बैठा था। जान बचाने के लिए उसने सुरक्षा के लिए लगाई गई चेन को पकड़ा, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उसके हाथ से चेन फिसल गई और वह नीचे गिर गया।सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में झरने में गिरा युवक
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में लोग अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
चित्तौड़गढ़ से एक लाइव वीडियो में कैद हुआ मौत का यह हादसा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुरक्षा की अनदेखी ने एक और जान ले ली, जिससे सभी को सबक लेना चाहिए।