केदारनाथ में मातम: दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के युवक की हेलीकॉप्टर में मौत, बालोद में शोक की लहर
मुख्य बिंदु:
-
छत्तीसगढ़ के बालोद निवासी युवक की केदारनाथ यात्रा के दौरान दुखद मृत्यु।
-
बाबा केदार के दर्शन कर वापस लौटते समय हेलीकॉप्टर में अचानक तबीयत बिगड़ी।
-
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण माना जा रहा है।
-
मृतक बालोद के कोषालय अधिकारी के बेटे और जीएसटी विभाग में कार्यरत थे।
बालोद/देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र केदारनाथ यात्रा एक छत्तीसगढ़िया परिवार के लिए मातम का सबब बन गई। बालोद जिले के एक होनहार युवक की केदारनाथ धाम से वापसी के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। इस खबर के बाद से ही उनके गृह नगर बालोद और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।केदारनाथ में मातम
दोस्तों संग दर्शन, पर अधूरी रह गई वापसी
मिली जानकारी के अनुसार, बालोद जिला कोषालय में पदस्थ अधिकारी मुकुंद सिंह भारद्वाज के 34 वर्षीय पुत्र विजय सिंह भारद्वाज अपने दोस्तों के एक समूह के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए थे। बाबा केदार के सफलतापूर्वक दर्शन करने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी यह दुखद घटना घटी। बताया जा रहा है कि वापसी के दौरान हेलीकॉप्टर में अचानक विजय की तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी सांसे उखड़ने लगीं। जब तक कोई कुछ समझ पाता, ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।केदारनाथ में मातम
कौन थे विजय भारद्वाज?
विजय सिंह भारद्वाज एक प्रतिभाशाली युवक थे और अपने पिता की तरह ही सरकारी सेवा में थे। वे जीएसटी (GST) कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत थे। उनके असामयिक निधन की खबर से उनके सहकर्मियों और दोस्तों को भी गहरा सदमा लगा है। एक खुशहाल यात्रा का अंत इस तरह होने से हर कोई स्तब्ध है।केदारनाथ में मातम
परिवार में मातम, आज दुर्ग पहुंचेगा पार्थिव शरीर
इस दुखद घटना की सूचना जैसे ही बालोद में उनके परिवार को मिली, वहां कोहराम मच गया। परिवार और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं। उत्तराखंड में आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद, मृतक विजय के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर लाया जा रहा है। उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर दुर्ग पहुंचेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।केदारनाथ में मातम