NCG News Durg:-
दुर्ग। मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक हाइटेंशन लाईन की चपेट में आने से हुई मौत, मौके पर दुर्ग जीआरपी भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर दुर्ग स्टेशन होते हुए जा रही कोयले से भरी मालगाड़ीके इंजन पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया।
इस दौरान हाई टेंशन लाईन के सम्पर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला दुर्ग के पास रसमड़ा स्टेशन का है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी और अंजोरा चौकी पुलिस पहुंच गई। युवक का शव मालगाड़ी इंजन के पेंटोग्राफ में फंसा था जिससे बाहर निकाला गया। मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक