NCG News desk Delhi:-
दिल्ली। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP का सामूहिक उपवास का आयोजन देश-विदेश में किया है। विधायक, मंत्री से लेकर सांसद तक सभी आप नेता शामिल होंगे। उपवास की शुरुआत जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से होगी।
पार्टी ने दावा किया कि देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में लोग उपवास करेंगे। इसके अलावा विदेश में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन समेत अन्य जगहों पर उपवास होगा।AAP का सामूहिक उपवास।