धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, ACB की कार्रवाई
धमतरी l धमतरी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। नायब तहसीलदार ने एक ग्रामीण से जमीन कब्जा मामले में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ाl
मुख्य बातें:-
- धमतरी में जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।
- नायब तहसीलदार ने ग्रामीण से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
- एसीबी ने कार्रवाई कर रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा।
धमतरी। धमतरी में जमीन कब्जा मामले में एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने नायब तहसीलदार को पकड़ा है। धमतरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम के अधिकारी और कर्मचारी देर शाम तक कार्रवाई में जुटे रहे।धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ाl
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले में रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पांच जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है, जिस पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ाl
तहसील दफ्तर में नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा गया
धमतरी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के कारनामे को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को देर शाम तहसील दफ्तर में कार्रवाई की। तहसील दफ्तर परिसर के कमरा नंबर 14 में पदस्थ नायब तहसीलदार खीर सागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपित अधिकारी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ाl
यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सीडी तिर्की के नेतृत्व में की गई। टीम में करीब आठ से दस एसीबी के अधिकारी और जवान तैनात थे। देर शाम तक एसीबी की कार्रवाई जारी रही। नईदुनिया ने पिछले दिनों राजस्व विभाग में नामांकन, बटवारा, सीमांकन, ऑनलाइन नक्शा आदि के लिए रिश्वत लेने की खबर लगातार प्रकाशित की थी। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद इसकी पुष्टि भी हो गई है।धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ाl
ये भी पढ़े:-जमीन घोटाले में 2 तहसीलदार, 1 उप पंजीयक और 3 पटवारी सहित 10 पर FIR…जानिए क्या है मामला
धान खरीदी में 3 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला, प्रभारी तहसीलदार निलंबित
Bemetara Patwari Suspend : बेमेतरा पटवारी निलंबित, एसडीएम, तहसीलदार,आरआई को नोटिस जारी
सरकार को सवा दो करोड़ रुपयों का चूना लगाने वाला तहसीलदार पहुंचा जेल