Shravasti Breaking News | अपराध – उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। श्रावस्ती: नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार (पुत्र कंधईलाल), निवासी रामगढ़ी दाखिली नेवरिया, थाना सोनवा को पुलिस ने रतनापुर चौराहा से दबोचा। एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में एएसपी प्रवीण कुमार यादव और सीओ सतीश कुमार शर्मा की अहम भूमिका रही।
पीड़िता के परिजनों ने 4 दिसंबर 2024 को थाना सोनवा में तहरीर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि अनिल कुमार ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया। इस पर आईपीसी की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। श्रावस्ती: नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
पुलिस ने कैसे दबोचा आरोपी?
🔹 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सोनवा थाना क्षेत्र में मौजूद है।
🔹 पुलिस टीम ने रतनापुर चौराहा पर जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
🔹 पूछताछ में आरोपी अनिल कुमार ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
🔹 पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। श्रावस्ती: नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
✔ रामसजीवन निषाद – थाना सोनवा प्रभारी
✔ कांस्टेबल मिथुन कुमार
✔ महिला कांस्टेबल आकांक्षा चित्रांशी
श्रावस्ती पुलिस की अन्य गिरफ्तारियां
✅ हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस ने वारंटी परमेश्वर (पुत्र मिश्री लाल) को IPC धारा 60 एक्स एक्ट के तहत उसके घर से गिरफ्तार किया।
✅ गिलौला थाना पुलिस ने वारंटी पप्पू (पुत्र मुराव उर्फ सूर्यकांत) को CRPC धारा 504, 506, 427 के तहत गिरफ्तार किया।
✅ गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। श्रावस्ती: नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद