जांजगीर पुलिस को मिली सफलता, फरार आरोपी करन गोस्वामी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस कस्टडी से फरार होने वाले अवैध शराब के आरोपी करन गोस्वामी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सोठी निवासी आरोपी करन गोस्वामी को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे नवागढ़ की अदालत में न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया था।पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार
जेल ले जाते समय फरार हुआ आरोपी
अदालत से जेल वारंट बनने के बाद आरोपी को जिला जेल खोखरा, जांजगीर दाखिल करने के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाबी पाई थी। उसके फरार होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस की तलाश और लगातार प्रयासों के बाद, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नवागढ़ क्षेत्र से फरार आरोपी करन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पुनः हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता से फरार आरोपी करन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है, और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया फिर से आगे बढ़ाई जा रही है।पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार