सारंगढ़: पिकअप वाहन से 40 बोरी अवैध धान जब्त, वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर हुई कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गुरुवार को पिकअप वाहन (क्रमांक CG 13 AC 1721) से 40 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया।पिकअप वाहन से 40 बोरी अवैध धान जब्त
बिना वैध दस्तावेज हुआ परिवहन
अवैध धान के परिवहन को लेकर फूड इंस्पेक्टर विद्यानंद पटेल, तरुण नायक, और मंडी सब-इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बर्मन ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पूछताछ में वाहन चालक और कोचिया संदीप अग्रवाल (भोजपुर) ने स्वीकार किया कि वह धान को ग्राम सुलोनी के नंदू बरेठा से ₹2100 प्रति क्विंटल की दर पर खरीदकर अपने भोजपुर गोदाम ले जा रहा था।पिकअप वाहन से 40 बोरी अवैध धान जब्त
मंडी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए
संदीप अग्रवाल द्वारा धान की खरीद और परिवहन के लिए किसी प्रकार का मंडी सौदा पत्र या अन्य वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।पिकअप वाहन से 40 बोरी अवैध धान जब्त
- मंडी अधिनियम के तहत वैध दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- दस्तावेज नहीं होने के कारण धान और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया।
अवैध धान परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई
जिले में अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू के सख्त निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई।पिकअप वाहन से 40 बोरी अवैध धान जब्त
- अवैध धान खरीद और बिक्री के खिलाफ जांच अभियान तेज किया गया है।
- इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।