NCG NEWS DESK Raipur :-
बहुचर्चित कोयला घोटाले में जेल में बंद 11 में से दूसरे आरोपी सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली है। हालांकि सोमवार को रायपुर की कोर्ट में जमानतदार पेश करने के बाद उसकी रिहाई संभव है, लेकिन बड़ी खबर यह आ रही है कि इसी केस में एसीबी-ईओडब्लू ने अपने यहां हुई एफआईआर पर बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है।शनिवार-रविवार को इस केस के सिलसिले में एजेंसी के मुख्यालय में हलचल दिखाई दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोल स्कैम में एसीबी-ईओडब्लू में चारसौबीसी की एफआईआर करवाई है। इसमें दो पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और कवासी लखमा, दो आईएएस समीर बिश्नोई और रानू साहू और कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों समेत इस केस के प्रमुख आरोपियों सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी के नाम भी हैं। ईओडब्लू की टीम इस मामले में अप्रैल में सूयर्कांत, सौम्या समेत आधा दर्जन लोगों से जेल में जाकर पूछताछ कर चुकी है। चर्चा यह है कि जिन लोगों को जमानत मिलेगी, उन्हें भी हिरासत में लेकर ईओडब्लू की टीम फिर पूछताछ कर सकती है।
कोयला घोटाले में ईओडब्लू ने अप्रैल से अब तक डेढ़ दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलवा लिया था। इसी स्कैम में ईडी ने दो आईएएस, एक राज्यसेवा अफसर, माइनिंग अफसर तथा कारोबारियों पर छापे मारकर 222 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर रखी है। जिन लोगों को ईडी ने जेल भेजा था, उनमें सुनील अग्रवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। ईडी ने इस मामले में जिनके खिलाफ एफआईआर की है, उनमें पूर्व विधायकों से भी पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन ईओडब्लू में ईडी ने जो एफआईआर करवाई है, उसमें दो पूर्व मंत्रियों लखमा और भगत के नाम भी हैं, लेकिन अभी किसी एजेंसी ने दोनों को टच नहीं किया है।
रामगोपाल समेत कई पूर्व विधायकों के नाम एफआईआर में
कोल स्कैम में ईडी की ओर से ईओडब्लू में दर्ज एफआईआर में शामिल पूर्व मंत्री लखमा और देवेंद्र याादव अब भी विधायक हैं। ईडी ने देवेंद्र के यहां छापेमारी भी की थी और उन्हें दो-तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ईडी और ईओडब्लू, दोनों ही केस में आरोपी हैं। ईओडब्लू में हुई एफआईआर में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायकों में बृहस्पत सिंह, गुलाब कमरो, शिशुपाल सोरी, चंद्रदेव राय और यूडी मिंज भी हैं। खबर मिली है कि ईओडब्लू से इस केस में जल्दी ही सभी आरोपियों को फिर नोटिस भेजे जाने वाले हैं।
ये भी पढ़े :-
- केजरीवाल बोले: जेल का खेल न खेलें पीएम, आज पीए के साथ भी यही किया; मैं सभी नेताओं संग BJP कार्यालय जाऊंगा
- ये है मुंबई मेरी जान: 47वीं मंजिल पर 97.4 करोड़ का फ्लैट और 5.8 करोड़ की स्टांप ड्यूटी… जानिए कौन है खरीदार
- महिला नेत्रियों के उत्पीड़न पर घमंडिया गठबंधन में गजब का शर्मनाक तालमेल दिख रहा : भाजपा