NCG NEWS DESK चूरू। राजस्थान के चूरू से बाप बेटी के रिश्ते को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां मां की मौत के बाद पिता ने अपनी नाबालिग 15 साल की बेटी को अपने हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक,आरोपी पत्नी की मौत के बाद से बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि नाबालिग लड़की के मामा ने रिपोर्ट दी है कि 21 अगस्त को उसकी भाभी के पास चूरू से नाबालिग भांजी का कॉल आया और उसने बताया कि वर्ष 2020 में मां की मौत हो गई थी। मां की मौत के 15 दिन बाद से ही पिता उसके साथ गलत काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं नाबालिग के विरोध करने पर आरोपी पिता उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। इस दौरान करीब दो साल पहले वो प्रेगनेंट हो गई थी। जिस पर आरोपी पिता ने बाजार से लाकर गर्भ गिराने की गोली भी खिला दी। जिससे उसकी तबियत काफी बिगड़ गई थी। बावजूद इसके दरिंदे पिता इस घिनौने वारदात को अंजाम देते रहा।