बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप

बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुख्य बिंदु:
दिवंगत बिल्डर राजेश यादव की पत्नी ने पूर्व सीएम के कथित करीबी के.के. श्रीवास्तव पर लगाए गंभीर आरोप।
आरोप है कि अमलताश कॉलोनी प्रोजेक्ट के मुनाफे में नहीं दिया हिस्सा, हड़प लिए 8 करोड़ रुपये।
सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच।
बिलासपुर: बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथित करीबी व्यवसायी के.के. श्रीवास्तव पर अपने दिवंगत दोस्त के परिवार के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। मृतक बिल्डर की पत्नी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
दोस्त की मौत के बाद नियत बदली?
नर्मदा नगर निवासी शिकायतकर्ता रत्ना यादव ने पुलिस को बताया कि उनके पति स्वर्गीय राजेश यादव और के.के. श्रीवास्तव गहरे दोस्त थे। दोनों ने मिलकर 2015 में बराबर की लागत लगाकर बिलासपुर में “अमलताश कॉलोनी” नाम से एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू किया था। कारोबार शुरुआती दौर में अच्छा चला और मुनाफा भी हुआ।बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप
लेकिन दिसंबर 2015 में अचानक राजेश यादव का निधन हो गया। रत्ना यादव का आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद श्रीवास्तव ने उन्हें कारोबार में हुए मुनाफे का हिस्सा देने का वादा किया था। एक बैठक में श्रीवास्तव ने खुद निवेश के अनुसार लाभ देने की बात कही थी, जिसका ऑडियो सबूत भी होने का दावा किया जा रहा है।बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप
8 करोड़ की कमाई, पर नहीं दी फूटी कौड़ी
शिकायतकर्ता के अनुसार, के.के. श्रीवास्तव लगातार टालमटोल करता रहा। आरोप है कि श्रीवास्तव ने 2020-21 के दौरान अमलताश कॉलोनी में जमीन और मकान बेचकर करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन अपने दिवंगत दोस्त के परिवार को उसमें से एक भी रुपया नहीं दिया। कई बार पैसे मांगने पर भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो थक-हारकर उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस ने के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बिल्डर दोस्त की मौत के बाद करोड़ों की धोखाधड़ी? पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी पर लगे गंभीर आरोप









