फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले के खिलाफ कोर्ट की दखल के बाद हुआ FIR दर्ज…अधिकारी कर रहे थे बचाने की कोशिश..कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी..
NCG News desk Raipur:-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करने वाले कर्मचारियों की फेहरिस्त काफी लंबी है और ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मंत्रालय सहित अलग-अलग विभागों में पुख्ता दस्तावेजों के साथ सैकड़ों शिकायतें भी हुई हैं लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी धृतराष्ट बने कुंभकर्णी की नींद में सोए हुए है। ऐसे फर्जी कर्मचारियों को बचाने में ये तनखाहखोर भी कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही कारण है कि चाहे जाति प्रमाण पत्र का मामला हो या फर्जी दस्तावेजों के मामले का सार्वजनिक खुलासा होने के बाद भी इन फर्जियो पर कोई कार्रवाई नही हो रही है । अब ऐसे भ्रष्टाचार के मामले कोर्ट की शरण में पहुंच रहे हैं।
जिसमे से ऐसे ही एक मामले में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक पंकज कुमार वर्मा के फर्जी दस्तावेजों के सहारे हुई नियुक्ति को लेकर मामला न्यायालय पहुंचा जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर अब रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज हुआ है । पंकज कुमार वर्मा के ऊपर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने का आरोप है जिसके अनुसार उन्होंने जिस फिजीयोथैरेपिस्ट कोर्स की डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की है वह डिग्री उन्होंने कभी हासिल ही नही की है । 3.5 वर्ष की इस डिग्री कोर्स के लिए पंकज कुमार वर्मा ने प्रवेश अवश्य लिया था किंतु 2 साल में ही उन्होंने इस कोर्स को अधूरा छोड़ दिया था और बाद में इसी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल कर ली थी ।फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी।
ये भी पढ़ें:-
- फर्जी जाती प्रमाण पत्र लगाकर निगम चुनाव लड़ने वाले पार्षद को हाईकोर्ट ने किया बर्खास्त
- फर्जी तरीके से जमीन दूसरे के नामों पर चढ़ाने वाले नायब तहसीलदार, दो पटवारी, कोटवार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
- महादेव id में फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने वाले भिलाई CG के आरोपी को य़ू.पी. स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार