NCG NEWS DESK JOB :-
AIIMS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने हाल ही में सीनियर रेजिडेंट सहित 100 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि ये भर्ती एम्स देवघर द्वारा कई विभागों में निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार पदों से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है।
देखें आयु सिमा
एम्स देवघर भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है. जिन उम्मीदवारों ने सीनियर रेजीडेंसी के 3 साल पूरे कर लिए हैं, उन्हें इन पदों के लिए विचार नहीं किया जाएगा.
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार जो भी एम्स के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग से आने वाले सभी उम्मीदवारों को 3000 रुपये देना होगा। वहीं ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी श्रेणी (एससी/एसटी, महिला, पीडब्लूडी) के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
एम्स में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
एम्स भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत 67700 रुपये प्रति माह और एनपीए, सामान्य भत्ते मिलेंगे।
ये भी पढ़े :-