Raipur | रायपुर – रायपुर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय पार्षद के रूप में जीत दर्ज करने वाले आकाश तिवारी की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने आज औपचारिक रूप से उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और महामंत्री मल्कित सिंह गैदू भी मौजूद रहे। आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी, सचिन पायलट ने किया स्वागत
बागी नेता की वापसी से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
आकाश तिवारी को नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब पार्टी में उनकी वापसी को कांग्रेस की रणनीतिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी, सचिन पायलट ने किया स्वागत
सचिन पायलट ने किया स्वागत
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने आकाश तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा रही है और अब तिवारी के अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी, सचिन पायलट ने किया स्वागत
आगामी चुनावों पर असर?
आकाश तिवारी की वापसी को आगामी राजनीतिक समीकरणों से भी जोड़ा जा रहा है। इससे कांग्रेस को नगर निगम और विधानसभा स्तर पर मजबूती मिल सकती है। आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी, सचिन पायलट ने किया स्वागत