NCG News desk Jagdalpur:-
जगदलपुर। शनिवार शाम को लाल बाग अम्बेडकर पार्क जगदलपुर में सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रेल धूम धाम से मनाने हेतु चर्चा की गई जिसमें सभी समाज के सदस्यों व समाज प्रमुख ने अपने विचार व मत रखे।
बैठक में मुख्य रूप पी.डी. मेश्राम,चंदेल ,विक्रम लहरे, सतीश वानखड़े, कमलेश रामटेके, विजय बोरकर, तोरन लाल साहू, डॉ मनीष मेश्राम, सी एल रामटेके, महेश चौहान, सतीश लोनहारे, अंकुश मेश्राम, रामु गनवीर ,बंसी लाल सहारे,एन के रंगारे,राम प्रशाद बौद्ध आदि लोग ने अपने विचार और मत रखें।बाबा साहेब की जयंती।
ये भी पढ़ें-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण