SIP का कमाल: हर महीने ₹4500 का निवेश, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ₹1.40 लाख की पेंशन, समझें पूरा प्लान

नई दिल्ली: हर महीने ₹4500 का निवेश, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ₹1.40 लाख की पेंशन, समझें पूरा प्लान, “जब नौकरी नहीं रहेगी, तो घर का खर्च कैसे चलेगा?” यह एक ऐसी चिंता है जो भारत में लगभग हर नौकरीपेशा व्यक्ति को सताती है। रिटायरमेंट के बाद रेगुलर सैलरी बंद हो जाती है, लेकिन खर्चे नहीं। ऐसे में, अगर आप अपनी जवानी में ही थोड़ी सी समझदारी दिखाएं, तो बुढ़ापे में किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आज हम आपको एक ऐसा शानदार फाइनेंशियल प्लान बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ ₹4500 महीने का निवेश आपको रिटायरमेंट के बाद ₹1.40 लाख की मंथली इनकम दिला सकता है। आइए इस प्लान को स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं। हर महीने ₹4500 का निवेश, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ₹1.40 लाख की पेंशन, समझें पूरा प्लान
क्या है रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का ‘टू-स्टेप’ फॉर्मूला?
यह प्लान दो हिस्सों में काम करता है। आपको दो अलग-अलग रणनीतियों का इस्तेमाल करना होगा:
संपत्ति बनाना (Wealth Creation): इसके लिए आपको लंबे समय तक SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा।
नियमित आय पाना (Regular Income): SIP से बने बड़े फंड को रिटायरमेंट के बाद SWP (सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान) में लगाना होगा, जिससे आपको हर महीने एक निश्चित रकम मिलती रहेगी।
स्टेप 1: ऐसे बनेगा ₹1.38 करोड़ का रिटायरमेंट फंड
फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार, निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा। मान लीजिए, आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं:
मासिक SIP: ₹4500
निवेश की अवधि: 30 साल (25 की उम्र से 55 की उम्र तक)
अनुमानित सालाना रिटर्न: 12%
इस कैलकुलेशन के हिसाब से, 30 सालों में आपका कुल निवेश सिर्फ ₹16,20,000 होगा। लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज (Power of Compounding) की ताकत से 55 साल की उम्र में आपके पास ₹1,38,64,379 (लगभग 1.38 करोड़) का विशाल फंड तैयार होगा। इसमें ₹1.22 करोड़ से ज्यादा तो सिर्फ ब्याज की कमाई होगी। हर महीने ₹4500 का निवेश, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ₹1.40 लाख की पेंशन, समझें पूरा प्लान
स्टेप 2: इस फंड से कैसे मिलेगी ₹1.40 लाख की मंथली इनकम?
अब आता है प्लान का दूसरा और सबसे दिलचस्प हिस्सा। रिटायरमेंट के बाद आप अपने ₹1.38 करोड़ के फंड को एक अच्छे म्यूचुअल फंड के SWP (सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान) में निवेश कर दें। हर महीने ₹4500 का निवेश, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ₹1.40 लाख की पेंशन, समझें पूरा प्लान
कुल फंड: ₹1,38,64,379
अनुमानित सालाना रिटर्न: 12%
निकाली जाने वाली मासिक रकम: ₹1,40,000
इस प्लान के तहत, आपको अगले 30 सालों तक (यानी 85 साल की उम्र तक) हर महीने ₹1.40 लाख की रेगुलर इनकम मिलती रहेगी। और सबसे कमाल की बात यह है कि 30 साल तक हर महीने पैसे निकालने के बाद भी आपके फंड में आखिर में ₹42 लाख से ज्यादा की रकम बची रह जाएगी। इस दौरान आप मंथली इनकम के रूप में कुल ₹5.04 करोड़ निकाल चुके होंगे। हर महीने ₹4500 का निवेश, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ₹1.40 लाख की पेंशन, समझें पूरा प्लान









