NCG NEWS DESK Washington :-
अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने एक भारतीय पर दो करोड़ से अधिक का इनाम रखा है। अहमदाबाद के वीरमगाम का रहने वाला ये भारतीय अमेरिका के दस सर्वाधिक वांछित भगोड़े की सूची में शामिल भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल है। पटेल की गिरफ्तारी के लिए एफबीआई ने 250,000 डॉलर यानी (2 करोड़ 9 लाख रुपये से अधिक) तक का इनाम घोषित कर दिया है। भद्रेशकुमार अमेरिका की इस भगोड़े सूची में साल 2017 से शामिल है।
गुजरात का रहने वाला भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल अमेरिका का खुंखार अपराधी माना जाता है। वो अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। पटेल 12 अप्रैल 2015 को मैरीलैंड के हनोवर में एक डोनट की दुकान पर काम करते समय अपनी पत्नी की चाकू से हत्या के बाद से भगौड़ा है। अब पटेल को पकड़ने के लिए एफबीआई ने इनाम तक घोषित कर दिया है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि भारत से अमेरिका में जाकर बसे भद्रेशकुमार ने दुकान में अपनी पत्नी पलक की हत्या कर दी थी। भद्रेश ने पीछे से चाकू से अपनी पत्नी को कई बार गोदा। उस समय भद्रेश 24 साल का था और उसकी पत्नी 21 की थी। पत्नी पलक पटेल वीजा खत्म होने के बाद भारत लौटना चाहती थी, लेकिन पति ने इसका विरोध किया और नौकझोक बढ़ने के बाद उसने उसका कत्ल कर दिया।
ये भी पढ़े :-
- संजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, तिहाड़ में केजरीवाल को पत्नी सुनीता से आमने-सामने नहीं मिलने दिया जा रहा
- Symptoms of Liver Enlargement :ये 6 संकेत दिखने पर समझ जाएं की आपकी लिवर में आ चुकी है सूजन, अधिकतर व्यक्ति करता है इसे इग्नोर
- Symptoms of Liver Enlargement :ये 6 संकेत दिखने पर समझ जाएं की आपकी लिवर में आ चुकी है सूजन, अधिकतर व्यक्ति करता है इसे इग्नोर