NCG NEWS DESK NEWS DELHI ;-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली के दौरान जमकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भेजे गए पैसे को कथित तौर पर खा जाने वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों को उलटा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा।
दरअसल, पूर्वी बर्दवान के एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, “मोदी ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगभग 10 लाख करोड़ रुपये भेजे थे। लेकिन टीएमसी के गुंडे फंड छीन लेते हैं। राज्य में बदलाव लाएं, पश्चिम बंगाल में 30 सीटें जीतने में हमारी मदद करें और भाजपा उन लोगों को उलटा लटका कर उन्हें सीधा कर देगी।”
ममता और भतीजे अभिषेक पर बरसे
अमित शाह ने पूर्वी बर्दवान के मेमारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला बोला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इसलिए शामिल नहीं हुईं क्योंकि उन्हें अपने ‘घुसपैठिये वोट बैंक’ के नाराज होने का डर था। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि जनता देश में ‘परिवार राज’ चाहती है या फिर ‘राम राज्य’।
संदेशखालि के अपराधियों को बचाना चाहती है ममता सरकार
उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इसलिए भाग नहीं लिया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं घुसपैठिये नाराज न हो जाएं, जो उनकी पार्टी का वोट बैंक है।” शाह ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी ‘संदेशखालि के अपराधियों को बचाना चाहती है, लेकिन भाजपा उन्हें सजा देगी। गृह मंत्री ने कहा, ”यह चुनाव यह भी तय करेगा कि आप भतीजे (टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी) को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं या फिर नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री। ममता बनर्जी और उनके भतीजे भाजपा कार्यकर्ताओं को जितना चाहे उतना प्रताड़ित कर लें, लेकिन टीएमसी की हार निश्चित है।”
TMC ने कहा- श्वेतपत्र जारी करे मोदी सरकार
अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें एक श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए कि केंद्र ने बंगाल के लिए कितना फंड जारी किया है। बंगाल बीजेपी से क्या उम्मीद कर सकता है? पार्टी ने पश्चिम बंगाल के एक भी सांसद को कैबिनेट मंत्री का पोर्टफोलियो नहीं दिया। उन्होंने केवल बंगाल को वंचित किया है। बीजेपी यहां दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाएगी।”
ये भी पढ़े :-