NCG NEWS DESK thoubal ;-
मणिपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) को थौबल में उनके घर से किडनैप कर लिया गया। किडनैप किए गए जवान की पहचान चारंगपत ममांग लीकाई के रहने वाले कोनसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है। कोनसम छुट्टी पर थे। कुछ लोग शुक्रवार सुबह 9 बजे उनके घर में घुस आए और उन्हें एक गाड़ी बांधकर ले गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोनसम खेड़ा से अपहरण करने वाले लोग पैसे ऐंठना चाहते थे, क्योंकि उनके परिवार को पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, अभी जेसीओ के अपहरण की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है जिसमें जवानों को छुट्टी पर या ड्यूटी पर या उनके रिश्तेदारों को निशना बनाया गया हो। सितंबर 2023 में असम रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक सर्टो थांगथांग कोम को घाटी से एक अज्ञात सशस्त्र समूह ने अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी थी, वह डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) में मणिपुर के लीमाखोंग में तैनात थे।
ये भी पढ़े :-