कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल, पुलिस ने रोकी स्क्रीनिंग; निर्माताओं ने की ‘तानाशाही’ से तुलना

कोलकाता: कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल, पुलिस ने रोकी स्क्रीनिंग; निर्माताओं ने की ‘तानाशाही’ से तुलना, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माताओं की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च विवादों में घिर गया है। मंगलवार को कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में आयोजित ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कोलकाता पुलिस ने पहुंचकर स्क्रीनिंग को बीच में ही रुकवा दिया। इस घटना के बाद फिल्म की टीम और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
फिल्म निर्माताओं ने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला और राज्य सरकार की तानाशाही करार दिया है।कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल
‘यह अराजकता और तानाशाही है’ – विवेक अग्निहोत्री
VIDEO | As trailer launch of ‘The Bengal Files’ was stopped in Kolkata, filmmaker Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) says, “It has happened in front of you, camera captured, the trailer launch of CBFC approved movie was stopped, this is an anarchy, dictatorship… Police had come… pic.twitter.com/bALRD8ihIA
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2025
घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, “यह आपके सामने हुआ, कैमरे में कैद हुआ। सीबीएफसी द्वारा अनुमोदित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया, यह अराजकता है, तानाशाही है। पुलिस इसलिए आई थी ताकि हम फिल्म न दिखा सकें।” उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है। अग्निहोत्री ने कहा, “फिल्म जनसांख्यिकी परिवर्तन की बात करती है, लेकिन वे इसे दिखाना नहीं चाहते क्योंकि राज्य खुद इसे सशक्त बनाता है। मुझे चुप नहीं कराया जा सकता।”कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल
‘हमारे साथ खिलवाड़ किया गया’ – अभिषेक अग्रवाल
फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “अब आप देख सकते हैं, मुझे कुछ बोलने की ज़रूरत नहीं है। आज ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ है और हमारे खिलाफ ही डायरेक्ट एक्शन ले लिया गया।” उन्होंने बताया कि उनके पास कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक अनुमतियाँ थीं, इसके बावजूद उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। अग्रवाल ने कहा, “हमने रात भर तैयारी की और इस 5-स्टार होटल में ट्रेलर लॉन्च का इंतजाम किया, लेकिन हमारे साथ खिलवाड़ किया गया।”कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल
‘क्या बंगाल के हालात कश्मीर से बेहतर हैं?’ – पल्लवी जोशी
फिल्म की अभिनेत्री और निर्माता पल्लवी जोशी ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आज़ादी है? फिल्म निर्माता होने के नाते हम अपनी बनाई फ़िल्में ही प्रदर्शित नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें किस बात का ख़तरा महसूस हो रहा है?”कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल
पल्लवी जोशी ने एक चौंकाने वाली तुलना करते हुए कहा, “ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ। क्या हम यह मान सकते हैं कि कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं? देखिए आज बंगाल में क्या हो रहा है। इसीलिए ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फ़िल्में महत्वपूर्ण हैं। मैं चाहती हूं कि भारत का हर व्यक्ति बंगाल की सच्चाई जानने के लिए यह फ़िल्म देखे।”कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल









