छत्तीसगढ़ का गौरव: रायपुर के निशानेबाज अयान ख्वाजा ने नेशनल शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक
मुख्य बातें:
-
रायपुर के युवा शूटर अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
-
50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सर्वोच्च स्कोर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
-
अयान ने अपनी सफलता का श्रेय भिलाई के कोच नीरज निखिल साइमन को दिया।
मनोज शुक्ला/रायपुर:-
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक और होनहार खिलाड़ी ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सड्डू निवासी युवा निशानेबाज अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही अयान ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
शानदार प्रदर्शन से जीता ‘गोल्ड’
देहरादून में चल रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में अयान ख्वाजा ने अपने सटीक निशाने से सभी को चकित कर दिया। उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक (हाईएस्ट स्कोर) हासिल कर सीधे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में खुशी की लहर है।
सफलता का श्रेय कोच के कुशल मार्गदर्शन को
अपनी इस ऐतिहासिक जीत के बाद अयान ने पूरी विनम्रता के साथ इसका श्रेय अपने कोच को दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय भिलाई के कोच नीरज निखिल साइमन सर को देता हूँ। उनके कुशल नेतृत्व, बेहतरीन ट्रेनिंग और सही मार्गदर्शन की वजह से ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूँ। उन्होंने बहुत ही कम समय में मुझे इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।”
यह भी एक उल्लेखनीय तथ्य है कि यह लगातार तीसरी बार है जब कोच नीरज निखिल साइमन के मार्गदर्शन में तैयार हुए किसी शूटर ने ओपन नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।
अब देश के लिए पदक जीतना है सपना
स्वर्ण पदक जीतने के बाद उत्साहित अयान ख्वाजा ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मेरा सपना सिर्फ राष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं है। मैं शूटिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूँ और देश के लिए पदक जीतकर उसका मान बढ़ाना चाहता हूँ।”
अयान की यह सफलता राज्य के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है, जो यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।