बालोद। Balod Breaking News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रतिबंधित लकड़ियों की अवैध तस्करी कर रहे तस्करों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने ग्राम करहीभदर डिपो में कल देर रात को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 0918 में प्रतिबंधित लकड़ियां जैसे सागौन, शीशम, कौहा की तस्करी करते हुए पकड़ा है।

डीएफओ को मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर रात करीबन 12 बजे तत्काल बालोद रेंजर को भेजकर जब्ती की कार्रवाई की गई। रात को देर होने की वजह से लकड़ियों की संख्या का आंकलन नहीं किया जा सका। जहा पूरा ट्रक लकड़ियों से भरा हुआ है।
अनुमान लगाया जा रहा की वाहन में सैकड़ों टन प्रतिबंधित लकड़ियां है। जिसे ग्राम काड़े से गाड़ाडीह ले जाया जा रहा था। जब्त वाहन करहीभदर डिपो में रखा गया है। रेंजर ने आज सुबह पंचनामा करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लगातार लकड़ियों के अवैध परिवहन और कटाई पर कार्रवाई की जा रही है। बालोद वन विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में सागौन, शीशम, कौहा लकड़ियों का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर लगातार कड़ी कार्रवाई की गई है।