Ncg news desk Ujjain :-
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। फैसला यह है कि में 30 मार्च को रंगपंचमी के दौरान भक्तों को बाहर से रंग लाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन ने यह सख्ती सोमवार की घटना के बाद की है। सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई थी। मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से सेवकों सहित 14 पुजारी झुलस गए थे।
कलेक्टर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनाया जाएगा। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा- महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उत्सव के लिए टेसू (पलाश) के फूलों से बने हर्बल रंग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि सुबह के समय होने वाली भस्म आरती के दौरान रंग पंचमी पर श्रद्धालुओं की तादाद को नियंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़े :-