💣 IED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि, बोले- नक्सलियों की कमर टूट चुकी है
सुकमा/कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरपुंजे को लेकर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। मंगलवार को बस्तर IG सुंदरराज पी. घटनास्थल पर पहुंचे और शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माओवादियों को कड़ा संदेश दिया।IED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि
🕯️ IG ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आकाश राव की शहादत हमेशा प्रेरणा देगी
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि
“आकाश राव पिछले डेढ़ वर्षों से क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए पूरी निष्ठा से सेवा दे रहे थे। उनकी शहादत न केवल उनके परिवार, बल्कि बस्तर व सुकमा पुलिस बल के लिए अपूरणीय क्षति है।”IED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने आगे कहा कि नक्सलियों की इस कायराना हरकत से हमारी हिम्मत नहीं टूटेगी। बलिदान देने वाले वीर जवानों की प्रेरणा से नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।IED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि
🔥 नक्सलियों की हालत बदहाल, संगठन का अंत नजदीक
IG सुंदरराज पी. ने कहा कि
“अब माओवादी संगठन बुरी तरह से बिखर चुका है। पिछले कुछ समय में कई टॉप कमांडर, PLGA कैडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर मारे गए हैं, उनकी बॉडीज़ बरामद की गई हैं।”IED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि:
-
कई नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं
-
कई बड़े माओवादी गिरफ्तार भी हुए हैं
-
अब माओवादी आमने-सामने की लड़ाई लड़ने की स्थिति में नहीं हैं
🧭 नक्सल मुक्त बस्तर की ओर बढ़ते कदम
IG ने यह भी स्पष्ट किया कि माओवादियों की इस तरह की कायरता सिर्फ सुर्खियों में बने रहने की नाकाम कोशिश है।
उन्होंने दोहराया किIED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि
“छत्तीसगढ़ और भारत सरकार के संकल्प और जनता की मांग के अनुरूप हम नक्सल-मुक्त बस्तर और नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।”IED ब्लास्ट में शहीद ASP को बस्तर IG ने दी श्रद्धांजलि