कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय एक बार फिर विवादों में है। यहां शिक्षकों की सेवा पुस्तिका (Service Book) से जुड़े घोटाले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले पूर्व हेड मास्टर चंदन सिंह राजपूत की सेवा पुस्तिका जलाने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत संयुक्त संचालक और पुलिस से की गई थी। अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें सहायक शिक्षक एलबी शेख करीम मोहम्मद की सेवा पुस्तिका गायब हो गई है। बीईओ कार्यालय सेवा पुस्तिका घोटाला: एक और शिक्षक की सर्विस बुक गायब
कैसे गायब हुई सेवा पुस्तिका?
चंद्रौटी के सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक शेख करीम मोहम्मद वर्ष 2022 में बीएड (B.Ed) का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि कराने के लिए बीईओ कार्यालय गए थे। द्वितीय प्रति में प्रविष्टि के लिए सेवा पुस्तिका जरूरी होती है, जिसके लिए उन्होंने पूर्व बीईओ अशोक चंद्राकर के कार्यकाल में आवेदन दिया था।
लेकिन कई बार चक्कर लगाने के बावजूद सेवा पुस्तिका नहीं मिली। बाद में पता चला कि यह गायब हो गई है। बीईओ कार्यालय सेवा पुस्तिका घोटाला: एक और शिक्षक की सर्विस बुक गायब
शिक्षक का प्रमोशन और वेतन वृद्धि अटकी
शेख करीम ने बताया कि सेवा पुस्तिका के अभाव में उनका प्रमोशन और क्रमोन्नति प्रभावित हो रही है। पहले से ही श्वसन संबंधी बीमारी से जूझ रहे शिक्षक के लिए यह और भी मानसिक तनाव बढ़ाने वाला है। बीईओ कार्यालय सेवा पुस्तिका घोटाला: एक और शिक्षक की सर्विस बुक गायब
सेवा पुस्तिका घोटाले पर उठे सवाल
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में सेवा पुस्तिका गायब होने, जलाने और पार कर देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों का कहना है कि वसूली के लिए जानबूझकर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है, ताकि वे पैसे देने को मजबूर हों।
शिक्षकों ने इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। बीईओ कार्यालय सेवा पुस्तिका घोटाला: एक और शिक्षक की सर्विस बुक गायब