जामुल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार
भिलाई – छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुराने लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पिता-पुत्र ने पड़ोसियों पर तलवार और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है, जहां दबंगई दिखाते हुए आरोपियों ने तलवार लहराकर लोगों में दहशत फैलाई। हालांकि, जामुल पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई। भिलाई: पिता-पुत्र ने तलवार से किया हमला, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, एम तुलसी (50 वर्ष) ने पड़ोसी कृपाल सिंह से नवंबर 2024 में 5 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे अप्रैल 2025 तक चुकाने की बात हुई थी। लेकिन 17 मार्च की दोपहर कृपाल सिंह समय से पहले पैसे मांगने तुलसी के घर पहुंचा। तुलसी ने एक महीना बाकी होने की बात कही तो कृपाल सिंह गुस्से में आगबबूला हो गया और धमकी देने लगा।
बात इतनी बढ़ गई कि कृपाल सिंह और उसका बेटा जसपाल सिंह गाली-गलौज करने लगे। जब तुलसी के बेटे एम अजय ने विरोध किया, तो कृपाल सिंह रॉड लेकर मारने दौड़ा। लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इसके बाद दोनों आरोपियों ने तलवार निकाल ली और जानलेवा हमला कर दिया। भिलाई: पिता-पुत्र ने तलवार से किया हमला, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
पुलिस की तत्परता से बची जान
हमले में तुलसी के हाथ पर तलवार लगी, जबकि अजय को कोहनी और सिर पर गंभीर चोट आई। आरोपी तलवार लहराते हुए धमका रहे थे, तभी थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय को सूचना मिली और उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग टीम भेजी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा और तलवार व रॉड जब्त कर ली। भिलाई: पिता-पुत्र ने तलवार से किया हमला, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
पुलिस का सख्त संदेश
थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने कहा कि आरोपियों पर धारा 109, 296, 351(2) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ऐसे दहशत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
– घायलों का इलाज सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। भिलाई: पिता-पुत्र ने तलवार से किया हमला, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना