भिलाई। क्राइम ब्रांच में पदस्थ AICCU आरक्षक रिंकू सोनी (1622) को संदिग्ध गतिविधियों और अपराधियों से संबंध रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शातिर कबाड़ी ललित साहू और प्रेम साहू से लगातार बातचीत करने और व्हाट्सएप कॉलिंग के रिकॉर्ड मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने यह कड़ी कार्रवाई की है। भिलाई: अपराधियों से संबंध रखना पड़ा महंगा, AICCU आरक्षक रिंकू सोनी निलंबित
अपराधियों से व्हाट्सएप चैटिंग बनी निलंबन की वजह
📌 शातिर अपराधियों से लगातार संपर्क में थे आरक्षक।
📌 पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के केस में आरोपी ललित साहू व प्रेम साहू के कॉल रिकॉर्ड की जांच में नाम आया सामने।
📌 आरोपी कबाड़ियों से व्हाट्सएप कॉल और मोबाइल पर बातचीत के पुख्ता सबूत मिले। भिलाई: अपराधियों से संबंध रखना पड़ा महंगा, AICCU आरक्षक रिंकू सोनी निलंबित
पुलिस अधीक्षक ने लिया सख्त फैसला
🚨 पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक रिंकू सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेजा।
🚨 पुरानी भिलाई थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 49/2025 के तहत चल रही जांच में आरक्षक के आपराधिक तत्वों से संपर्क की पुष्टि हुई।
🚨 नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी को 7 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश। भिलाई: अपराधियों से संबंध रखना पड़ा महंगा, AICCU आरक्षक रिंकू सोनी निलंबित
निलंबन के दौरान क्या रहेगा प्रभाव?
✅ आरक्षक को रक्षित केंद्र, दुर्ग में संबद्ध किया गया।
✅ निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
✅ जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। भिलाई: अपराधियों से संबंध रखना पड़ा महंगा, AICCU आरक्षक रिंकू सोनी निलंबित