भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी और उसके साथी को साइबर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 100 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया था।
क्राइम ब्रांच डीसीपी अखिल पटेल के अनुसार, भोपाल निवासी महेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक फेसबुक आईडी से मैसेज मिला था, जिसमें पुलिस कमिश्नर IPS हरिनारायणचारी मिश्रा की तस्वीर लगी थी। मैसेज में पुराना फर्नीचर बेचने का झांसा देकर आरोपी ने QR कोड के जरिए महेश से 45 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
इस शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने ठगी के मामले की जांच शुरू की और तकनीकी विश्लेषण से आरोपी का पता लगाया। आरोपी की पहचान के बाद मुख्य आरोपी शकील और उसके साथी सुनील को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 5000 रुपये और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा की तस्वीर का इस्तेमाल करके लोगों से दोस्ती करते थे और फिर फर्जी फेसबुक आईडी से चैट करके सस्ते दामों में फर्नीचर बेचने का झांसा देते थे। इसके बाद वे व्हाट्सएप पर फर्नीचर की तस्वीरें भेजते और ट्रांसपोर्ट का नाम लेकर फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। भोपाल: पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 100 से ज्यादा लोगों को बनाया निशाना